SDM के आदेश से भड़के किसान..और कर दिया धान खरीदी केंद्र में हंगामा..

महासमुंद.. सूबे में समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की मियाद दो दिन बाद यानी 31 जनवरी को खत्म होने वाली है..और किसानों में समर्थन मूल्य पर धान बेचने होड़ लगी हुई है..इस बीच राजधानी रायपुर से सटे महासमुंद जिले के खल्लारी में धान खरीदी केंद्र में किसानों ने आज हंगामा कर दिया..और वह इसलिए क्योंकि उन्हें धान बेचने के लिए टोकन नही दिया गया..

दरसल धान खरीदी अंतिम चरण पर है..और अपने चुनावी वायदे के अनुरूप राज्य सरकार ने आज से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में भुगतान करना शुरू कर दिया है.. ऐसे में कई किसान ऐसे है जो समर्थन मूल्य पर अपना धान नही बेच पाए है..और धान बेचने खरीदी केंद्र पहुंचे थे..लेकिन लगभग 30 से 35 किसानों का सत्यापन कराये जाने का आदेश एसडीएम ने दिया था..जिस वजह से उन किसानों का टोकन नही कट पाया था..जिसके चलते किसानों ने धान खरीदी केंद्र में हंगामा कर दिया..

वही किसानों के हंगामे की खबर सुनकर पुलिस और राजस्व महकमा मौके पर पहुँचा था..और किसानों को समझाइश देते हुए किसी तरह उन्हें शांत कराया गया..इस दौरान लगभग 2 घण्टे तक धान खरीदी बाधित रही..