राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल निकले नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण करने.. राशन दुकान पर भीड़ न लगाने की जनता से करी अपील..

कोरबा. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए नगरपालिक निगम कोरबा एवं जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों व नागरिक सुविधाओं के लिए किये गए प्रयासों का निरीक्षण किया.

इसके साथ ही सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेसन, पात्रताधारी हितग्राहियों को राशन की उपलब्धता, अन्य क्षेत्रों से आये व लॉकडाउन में फसें कामगारों को ठहराए गए विभिन्न रेस्ट सेल्टर्स में जाकर उनके लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.

साथ ही उनके द्वारा कोरबा जोन के बस स्टैंड से शुरुवात कर विभिन्न जोन में निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े एवं जनता से अपील की, कि हाट-बाजार एवं राशन दुकानों पर भीड़ ना लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे व लॉकडाउन का पालन कर शासन प्रशासन का सहयोग करें.

img 20200403 wa00494464885339488313959
img 20200403 wa00482382456348679950851