जिला पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हुई पूरी.. जानिए..सभी जिलों की आरक्षण की स्थिति!

रायपुर. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 प्रदेश के सभी 27 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण आज स्थानीय न्यू सर्किट हाउस के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ. उप सचिव सह संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जितेन्द्र कुमार शुक्ला और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाॅटरी की प्रक्रिया पूरी की गई..जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 13, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 और सामान्य वर्ग के लिए 4 जिलों में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद आरक्षित किए गए..

ओबीसी महिलाओं के लिए राजनांदगांव, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, मुंगेली को अनारक्षित रखा गया है..दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, कोरिया और जशपुर को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है.. बालोद, धमतरी, कवर्धा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित.. रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद को अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया है..राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है..

देखिये सूची…

img 20191118 wa00071819616168200187823