लोगों की जान बचाने ईएमटी और चालक हुए “रिफ्रेश”

संभाग स्तरीय ट्रेनिंग में बताई गई आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था 

अम्बिकापुर (दीपक सराठे

संजीवनी 108 व महतारी 102 में वाहन चलाने व ईएमटी के पद पर पदस्थ लोगों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग के माध्यम से यह याद दिलाया गया कि वे सभी किस तरह आपातकाल की स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा पाये। गांधीनगर क्षेत्र के होटल बंधन में 14 दिसम्बर से चल रहा यह रिफ्रेशर कोर्स 6 जनवरी तक चलेगा। इस रिफे्रशर ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि पीडि़तों की जान हर परिस्थिति में बचाई जा सके।

महतारी व संजीवनी में पायलट व ईएमटी के पद पर पदस्थ लोगों की जिम्मेदारी मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा देकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना है। पिछले कई वर्षों से महतारी व संजीवनी में कार्यरत कर्मी अपनी इस जिम्मेदारी का बखूबी निभा रहे हैं। कई मामलों में तो इन कर्मियों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा तत्काल मुहैया कराकर कई मरीजों की जान बचाई गई है। मरीजों को दुर्घटना के समय व किसी प्रसूता को अस्पताल ले जाते समय विपरीत परिस्थिति में किस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा दी जाये इसे लेकर इस रिफ्रेशर ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया गया। रायपुर से आये ट्रेनिंग इंजार्च डॉ पंकज सचांग व ललित वर्मा ने संभाग भर से आये पायलट व ईएमटी को न सिर्फ व्यवहारिक ज्ञान की बातें बताईए बल्कि विपरीत परिस्थितियों मेें किस प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा पीडि़तों को दी जानी चाहिये उसके बारे में प्रेक्टिकल के माध्यम से जानकारी दी। इस ट्रेनिंग के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह से आप विपरीत परिस्थितियों में तत्काल उपचार सुविधा देकर मरीजों की जान बचा सकते हैं। आज ट्रेनिंग के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक ललित सिन्हा व सरगुजा जिला प्रभारी राजेश पाठक मौजूद थे।