अब अलर्ट रहने की जरूरत! छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़े मामले

छत्तीसगढ़ प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 32 नए केस और बढ़ गए हैं। इनमें रायपुर के 7 नए मरीज भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के किसी भी जिले से मौत की खबर नहीं आई है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन लगातार केस बढ़ने से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच रही है।

इस माह में सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गई है। राहत की बात है कि प्रदेश में पिछले 15 दिन में 445 से अधिक मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं। हर दिन स्वस्थ हो रहे मरीजों का औसत अब 29 पर आ गया है। इतना ही नहीं, स्वस्थ्य हो रहे मरीजों में अस्पताल की तुलना में ढ़ाई गुना ज्यादा मरीज घर पर ही संक्रमण मुक्त हो रहे हैं। पिछले 15 दिन में 318 मरीज घर पर रहकर ही ठीक हुए हैं, जबकि 127 मरीज अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए हैं। रायगढ़ और दुर्ग जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

20211217 1139009085067401709585305
20211217 1139021148251260605093503
20211217 1139055031903500967379209