छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने 100 प्रतिशत KYC कराने के कलेक्टरों को दिए निर्देश, 15 दिन का दिया समय

रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने सभी जिला कलेक्टरों को शत प्रतिशत KYC कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया है।

CM भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर अभियान चलाने को कहा है। वहीं शत प्रतिशत KYC कराने का काम 15 दिनों में पूर्ण करने का आदेश दिया है। बता दें कि प्रदेश के कई किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। वहीं अब सीएम बघेल ने शत-प्रतिशत KYC कराने के निर्देश दिए।

ये दस्तावेज जरूरी-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए जो उम्मीदवार को महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है। उन सभी दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

– मूल निवास प्रमाण पत्र
– कृषक होने का प्रमाण पत्र
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– खाता खतौनी की नकल
– पासपोर्ट साइज फोटो
– बैंक अकाउंट का विवरण
– आय प्रमाण पत्र
– उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है।
– किसान आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।