यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 17 सितम्बर से रोजाना चलेगी बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन

रायपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन बिलासपुर से 17 सितम्बर से तथा गाड़ी संख्या 08235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन भोपाल से 19 सितम्बर से रवाना होगी। इस गाड़ी में 2 एसएलआरडी, 3 स्लीपर एवं 5 सामान्य सहित कुल 10 कोच रहेंगे।

2 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 2 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

गाड़ी संख्या 08237, 08238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 7, 8 एवं 10 सितम्बर को उपलब्ध रहेगी।

गाड़ी संख्या 02647, 02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 8 एवं 11 सितम्बर को उपलब्ध रहेगी।