मुख्यमंत्री ने किया छत्तीसगढ़ी फिल्म की आडियो सी.डी. का विमोचन

रायपुर 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दमदार’ के गानों की आडियो सी.डी. का विमोचन किया। विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री मोहन सुंदरानी, फिल्म की निर्माता डॉ. ज्यूडिथ सिंह, निर्देशक एवं पटकथा लेखक श्री संदीप प्रकाश सिंह, संगीत निर्देशक एवं गायक श्री सुनील सोनी, फिल्म के मुख्य अभिनेता श्री प्रकाश अवस्थी, कलाकार सर्वश्री संजय महानंद, राजेंद्र अवस्थी और रोमिल गोलछा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। फिल्म की निर्माता डॉ. ज्यूडिथ सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह फिल्म रायपुर, धमतरी, चांपा, महासमुंद और भाटापारा में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के गीतकार श्री चन्द्रप्रकाश सोनवानी हैं, गानों के लिए सुश्री विजया राउत, प्रीति जैन और श्रेया तिवारी ने आवाज दी है। फिल्म की मुख्य सुश्री सरिता हैं। लगभग दो घंटे की इस फिल्म की कहानी विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं पर केन्द्रित है, जो शिक्षा पूरी करने के बाद विदेशों में ही बसने के इच्छुक रहते हैं। फिल्म में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद हीरो स्वदेश लौटता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का प्रयास करता है।