गांव गरीब किसान, युवाओं एवं सर्वहारा वर्ग का बजट : भूपेश बघेल- टीएस सिंहदेव

T.S.SINGHDEV
T.S.SINGHDEV
रायपुर/17 फरवरी 2014                    छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने यूपीए सरकार के लोकसभा में प्रस्तुतअंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यह बजट गांव गरीब किसान, युवाओं एवं सर्वहारा वर्ग का बजट है। लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में मुख्यरूप से जीडीपी के आधार पर भारत 11वां सबसे बड़ा देष गौरव की बात, छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुये षिक्षा लोन में छूट देने से 9 लाख छात्रों को फायदा होगा, साथ ही एजुकेषन लोन के बकाये पर छूट, एक्साइज ड्यूटी को 12 प्रतिषत से 10 प्रतिषत किये जाने से गाडि़यां, मोबाईल, साबुन, छोटी कारे, मोटरसाईकिल में उत्पाद शुल्क कम करने से दामों कमी आयेगी। युवा वर्ग की चिंता करते हुये 25 लाख से ज्यादा छात्रों को एजुकेषन लोन, षिक्षा लोन में छूट से 9 लाख छात्रों को फायदा, आगामी दस वर्षो में 10 हजार नई नौकरियां देने का लक्ष्य, यूपीए सरकार के पिछले 10 वर्षो में 10 हजार नौकरी देने का लक्ष्य पूरा। कृषि क्षेत्र में 8 लाख करोड़ कर्ज देने का लक्ष्य, कृषि लोन पर कर्ज ब्याज दर में 2 प्रतिषत की छूट जारी रहने की घोषणा एवं कृषि क्षेत्र में 7 लाख करोड़ का विकास का लक्ष्य, भूमि अधिग्रहण सुधार में पारदर्षिता से किसानो को सीधा फायदा, ग्रामीण विकास के लिये 82 हजार करोड़, पंचायती राज के लिये 7 हजार करोड़, 2 लाख 24 हजार करोड़ रक्षा बजट, अल्पसंख्यक मंत्रालय को 3711 करोड़, 296 योजनाओं में 6 अरब 60 हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित करना आम आदमी के प्रति कांग्रेस की सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। जीडीपी के आधार पर भारत 11 वां सबसे बड़ा देष और अमेरिका चीन के बाद तीसरे नंबर पर भारत की गणना होना गौरव की बात है। वित्तीय विधेयक आम जनता को समर्पित करते हुये कांग्रेस ने भावी रोड मेप के लिये 10 लक्ष्य निर्धारित किये है। जिससे मध्यम वर्गीय परिवार को सीधा लाभ होगा और यूपीए सरकार के आर्थिक सुधार एवं देष के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने अपनी सभी घोषणाओं को पूरा करने एवं सत्ता में पुर्नस्थापना के लक्ष्य तक पहुंचने सहायक होगा। जिस प्रकार तीन औद्योगिक काॅरिडोर बनाये जाने, 3342 नये रेलवे ट्रेक बनाये जाने का लक्ष्य पूरा करना, सभी राज्यों में पर्याप्त सहायता देने, निर्भया निधी को 1 हजार करोड, महिलाओं की सुरक्षा के लिये 1 हजार करोड़, देष में 7 नये एयरपोर्ट, सीआरपीएफ को अत्यधिक हथियार उपलब्ध कराये जायेंगे, आदिवासी मंत्रालय 4379 करोड़ अनुसूचित जाति के लिये 200 करोड़ का प्रावधान, आधार कार्ड के कामों में तेजी, गरीबो को सीधा लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देष्य, एक रेंक एक पेंषन का प्रस्ताव, रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड 30 लाख कर्मचारियों की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के निराकरण के आग्रह पर वित्त मंत्री द्वारा रिटायर्ड मिलेट्री के पेंषनरों को एक रेंक एक पेंषन का तोहफा देना यूपीए सरकार की सर्वहारा वर्ग की चिंता को दर्षाता है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने इस बजट को पूरी तरह से देष हित में बताया एवं सभी घोषणाओं से मिलने वाली राहत से आम आदमी को सीधा फायदा होने की बात कही।