Chhattisgarh News: जंगल के भीतर चल रहा था जुआ… पुलिस ने की रेड कार्रवाई.. 9 जुआरी पकड़ाए.. 2.60 लाख नगद जब्त…


रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मिंज के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा चिमटापानी-फुटहामुड़ा जंगल में जुआ खेलने की सूचना पर जुआ रेड कार्रवाई की गई। जहां 9 जुआरियों को मौके पर जुआ खेलते पकड़ा गया ।

थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना मिली थी कि झरियापाली निवासी शकरुद्दीन खान व उसके साथी जंगल में जुआ खेलने जाते हैं। जिस पर कार्रवाई के लिए पिछले 7 दिनों से थाना प्रभारी घरघोड़ा स्टाफ व मुखबीर लगाकर रखे थे। मुखबिर द्वारा जुआरियों के जंगल अंदर जुआ फड में बैठे होने की सूचना दी गई। तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर उनके मार्गदर्शन पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां 9 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके पास एवं जुआ फड से 2 लाख 60 हजार नकद, 11 मोबाइल तथा जुआ फड के सामने खड़ी 4 बाइक तथा ताश जब्ती कर थाना लाया गया। थाना घरघोड़ा में जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

मौके पर पकड़े गए जुआरी शकरुद्दीन खान निवासी झरियापाली घरघोड़ा, हरिशंकर जायसवाल निवासी लोधिया थाना खरसिया, सत्यनारायण राठिया नहरपाली खरसिया, ललित चौहान निवासी कुलीकुंडा लैलूंगा, तैयब खान पत्थलगांव जशपुर, अशफाक अहमद आमाटोली सीतापुर जिला सरगुजा, रामदास निवासी सूर थाना सीतापुर जिला सरगुजा, कुमार कमलेश साव निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव जिला जशपुर, ज्ञानेश मुरीनिवासी वार्ड क्रमांक 1 लैलूंगा रायगढ़ शामिल है।