बैल की मौत के बदले दूसरा बैल खरीदकर दिया.. फ़िर भी जल रही थी बदले की आग.. फिर मंगलू को उतार दिया मौत के घाट.. पढ़िए पूरी ख़बर!.

दंतेवाड़ा. जिले के भांसी थाना क्षेत्र के बड़ेपारा, मोलनसार निवासी मंगलू कुंजाम 21 अक्टूबर की रात जब वह अपने बाड़ी में सो रहा था. तभी किसी अज्ञात शख़्स ने टंगिया जैसे धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद प्रार्थी अर्जुन कुंजाम पिता पोदिया कुंजाम की रिपोर्ट पर थाना भांसी में अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.

इसी दौरान 28 अक्टूबर को संदेह के आधार पर ग्राम बड़ेपारा मोलसनार निवासी लिंगो बारसा को पुलिस ने हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया. लेकिन शुरुआती पूछताछ में उसने कुछ नहीं बताया. फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए. बताया कि दो-तीन महीने पहले इसके बैल को मृतक मंगलू कुंजाम द्वारा पत्थर से मार दिया था. जिससे इसका बैल मर गया था. फिर मंगलू कुंजाम द्वारा कुछ दिन बाद उसे दूसरा बैल खरीद कर दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि, फिर भी आरोपी लिंगो बारसा के मन में बदले की भावना बना हुआ था. तथा मंगलू कुंजाम को मारने के लिए मौके की तलाश में था. 21 अक्टूबर की रात जब मृतक मंगलू कुंजाम अपने घर के बाड़ी में सो रहा था. इसी दौरान लिंगो बारसा मंगलू को अकेला देख धारदार टंगिया से वारकर उसका हत्या कर दिया था. घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया को आरोपी अपने घर में छुपा कर रखा था. जिसे जप्त कर आरोपी लिंगो बासरा को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया.

कार्रवाई में रहे शामिल

इस कार्रवाई में एसडीओपी किरंदुल सूरज सिंह राठौर, उप निरीक्षक प्रकाश कांत, सहायक उपनिरीक्षक राम कुमार जैन, प्रधान आरक्षक चंद्र कुमार मरावी, किशोर पटेल, मधुकांत मरकाम, गणेश पैकरा, लखमू कवासी, फगनू राम, सुखराम मंडावी सक्रिय रहे.