कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी, जनपद सीईओ को पड़ गया भारी, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

कांकेर. व्हाट्सएप्प पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले जनपद सीईओ को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले कोरोना को लेकर अफ़वाह फैलाने के आरोप में एक बीआरसी भी निलंबित किया जा चुका है.

दरअसल बीते दिन नरहरपुर बीईओ कार्यालय में पदस्थ एक शिक्षक ने कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक और अपुष्ट पोस्ट की थी. इसपर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था.

वहीं शिक्षक के बाद चारामा जनपद के सीईओ ने भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला दी. की ” ग्राम पंचायत ढोकला में कोरोना वायरस 14 मार्च को 11 बजे पहुंचेगा, सावधानी बरतें, वेरी अर्जेंट”.. इस वायरल मेसेज के बाद लोग दहशत में आ गए थे. जब यह बात कोरोना को लेकर जागरूक कर रहे लोगों के संज्ञान में आया.. तो लोगो ने सीईओ के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की.

जब यह बात कलेक्टर केएल चौहान के संज्ञान में आया. तो उन्होंने तत्काल जांच कराकर जनपद सीईओ जीएस बढई को सस्पेंड कर दिया.

img 20200317 wa00193343191697109011757