पुलिस अधीक्षक ने ली विद्यार्थियों की बैठक

रामानुजगंज

स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल रामानुजगंज के तत्वाधान में कक्षा 10वीं एवं 12वी के विद्यार्थियो के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षा आयोजित किया गया । शासकीस बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आयोजित किये गए मार्गदर्शन कक्षा में जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त के विभिन्न टीप्स का गुर बताये ।

एसपी सदानंद कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बलरामपुर , रामानुजगंज जिले के युवाओं में असीमित क्षमताएं  व संभावनाएं है। आवश्यक अपनी शक्ति पहचानकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सुनियोजित प्रयास करने की है। उन्होने विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर समय का सदुपयोग करते हुए एकाग्रचित होकर अध्ययन करने की बात कहीं । विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों हेतु चलाये जा रहे निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाओं की सराहना करते हुए एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि इस प्रयास से शिक्षा के स्तर तथा परीक्षा फल में सुधार होगा । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर श्री त्रिपाठी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डीएन मिश्रा , तथा महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के प्रध्यापकों ने निःशुल्क कक्षाओं में अध्यापन कार्य हेतु अपनी सहमती दी ।इस दौरान हरिओम गुप्ता , जयचैबे , शैलेष गुप्ता , अजय यादव , प्रशांत राय , आनंद चैबे , अश्वनी गुप्ता , जय चैबे सुधिर ठाकुर सहित अन्य सक्रिय रहे ।