पुलिस ने मछली पार्सल करने वाले डिब्बे से 39 पेटी अवैध शराब किया ज़ब्त.. नया साल में खपाने के लिए एमपी से लाया था शराब

कवर्धा. नया साल आते ही शराब की बिक्री चरम पर पहुंच गई. पिछले एक सप्ताह से शराब दुकानों ने शराब प्रेमियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. इसी बीच पुलिस ने नए साल में खपाने के लिए लाया गया 39 पेटी अवैध शराब ज़ब्त किया है. जिसके साथ एक आरोपी भी गिरफ़्तार हुआ है.

जानकारी के अनुसार, कवर्धा जिले के लोहारा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश राज्य से नया साल में खपाने के लिए अवैध शराब लाया गया है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम कार्रवाई के लिए सिल्हाटी गांव रवाना हुई. जहां एक व्यक्ति के पास से मछली पार्सल करने वाले थर्माकोल के डिब्बे में रखे 39 पेटी अवैध शराब जब्त की गई.

पूछताछ में आरोपी ने ज़ब्त शराब को मध्यप्रदेश से लाना बताया और आज 31 दिसंबर को इलाके में नशेड़ियों को बेचना बताया. फ़िलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.