विधानसभा में गरमाया पोलावरम बांध मुद्दा, सरकार ने माना छत्तीसगढ़ के 9 गांव प्रभावित होंगे, इतनी आबादी पर पड़ेगा असर, चंद्राकर के सवाल का मिला ये जवाब

रायपुर. गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का चौथा दिन है. आज विधानसभा में आंध्रप्रदेश के पोलावरम बांध का मुद्दा उठा. प्रश्नकाल में रेणु जोगी ने पोलावरम बांध से छत्तीसगढ़ के प्रभावित क्षेत्र को लेकर सवाल पूछा.

जिसके जवाब में सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया पोलावरम बांध से छत्तीसगढ़ के 9 गांव के 18510 लोग प्रभावित होंगे. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की हितों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है. जो विचाराधीन है.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि कोंटा विकासखंड के 9 गांव प्रभावित होंगे. इन क्षेत्रों में 18510 लोग निवास करते हैं.

अजय चंद्राकार ने पूछा सुप्रीम कोर्ट में कौन कौन सी आपत्तियां रखी गई हैं.?

जवाब में सिंचाई मंत्री ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुनर्वास की नीति बनाई जाएगी.