कई बार मांग के बावजूद पुलिया का नही हुआ मरम्मत

डर डर के पुल पार कर रहें है वाहन सवार
रपटा पुल में हमेशा पुल के उपर से चलता है पानी
 
कोरिया/सोनहत
J.S.ग्रेवाल की रिपोर्ट
विकसखंड सोनहत अंर्तगत सोनहत से छिंगुरा मार्ग पर पडने वाली हसदेव नदी के रपटा पुल के किनारे में बडी दरार आने एवं पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागन में भारी परेशानी हो रही है आलम है की बाईक सवार पुल को पार करने में काफी भय भीत हो जा रहे है । साथ ही बडे वाहनों के गुजरने से पुल के टूटने का खतरा भी बना हुआ है । 
उल्लेखनीय है की हसदेव नदी पर बने इस में हमेशा पुल से उपर पानी चलता रहता है साथ ही थोडी सी भी बारिश होने के बाद नदी का जल स्तर काफी बढ जाता है और फिर नदी पार कर पाना मुशकिल भरा और खतरनाक हो जाता है । ऐसी स्थिती में पुल पर दरार आने एवं किनारे से क्षतिग्रस्त होजाने से अवागमन में खतरा ज्यादा हो गया है 
छतरंग में भी धसी पुलिया
विकासखंड सोनहत से छिगुरा मार्ग पर ही लगभग 15 किलोमीटर आगे स्थित ग्राम छतरंग में भी पुलिया के धस जाने की जानकारी संबंधित ग्राम के ग्रामीणों ने दिया है साथ ही पुलिया के धसने का कारण गुणवत्ता विहीन निर्माण किया जाना बताया है ग्रामीणों ने प्रशासन स्तर से पुलिया निर्माण के जांच की मांग सहित सुधार कार्य कराने की भी मांग किया है।
cleardot