संसदीय सचिव चंपादेवी पावले ने शत प्रतिशत पौधे जीवित रखने के शिक्षा कुटीर के अभियान का किया आगाज़।

अंबिकापुर

दरिमा के पास मड़वा पहाड़ को हरा भरा करने जा अभियान शुरु किया गया। इसके तहत सरगुजा में  पुरखा के सूरता और ग्रीन गिफ्ट कार्यक्रम के तहत 200 पौधे लगाए गए।  इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की सबसे खास बात है कि संस्था शिक्षा कुटीर ने सभी पेड़ो को बचाये रखने की ज़िम्मेदारी ली है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती चंपा देवी पावले ने ली। पावले ने कहा इस प्रयास की भूरी- भूरी प्रसंशा की। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष अमरजीत भगत ने ख़ुशी ज़हीर की कि इस संस्था ने इस अनोखी पहल के लिए उनके विधानसभा क्षेत्र को चुना। ज़िला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी ने कहा कि वो हर संभव मदद इस पुनीत कार्य में करेंगे।
वन मित्र ओपी अग्रवाल ने कहा कि संस्था की कोशिश असर दिखाने लगी है पहाड़ के जिस हिस्से में काम हो रहा है उसपर हरी चादर बिछ गई है।

मेयर डॉक्टर अजय तिरकी, बीजेपी के प्रदेश सचिव अनुराग सिंहदेव, ज़िलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर समाजसेवी वंदना दत्ता, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष निश्चल सिंह,नगर  निगम के नेता प्रतिपक्ष जनमेजय मिश्र, आकाश गुप्ता, श्वेता गुप्ता , मंजूषा भगत, शकुंतला पांडेय, चैती अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता , तनुश्री मिश्र, विजय दुबे, फरहीन सिद्दीकी, संदीप सिंहा, प्रमेन्द्र चौबे, अमित सिंह, मनीष, सरीता भाटिया वैभव बेमेतरिहा और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।