छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

7 Bookies Arrested In Bilaspur: छत्तीसगढ़ के तोरवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा ( महादेव एप पर) खिलाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिलासपुर जिले के एसपी पारुल कुमार माथुर के निर्देशन में देवरीखुर्द बूटापारा सड़क किनारे स्थित मकान में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाख सैंतालीस हज़ार रूपए नगद, 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, दूर्वा पुलिस तोरवा थाना इंचार्ज फैजुल शाह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ युवक देवरीखुर्द बूटापारा सड़क किनारे स्थित मकान में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का कार्य कर रहे हैं। यह सूचना मिलने पर तोरवा थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी जिले के एसपी श्रीमती पारूल माथुर को दी. इसके बाद पुलिस और एसीसीयू की टीम ने देवरीखुर्द बूटापारा सड़क किनारे स्थित मकान पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

कार्रवाई के दौरान कार्रवाई के दौरान सरगना युगल साहू, चंदन साहू और हेमराज निषाद को लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप, 10 एंड्राइड फोन और 247000 रुपए जप्त किया गया।

पूछताछ में युगल साहू ने बताया कि दुर्ग जिले के ग्राम लिटिया में रहने वाले मनीष सोनवानी ने उन्हें सट्टा चलाने के लिए लैपटाप और आइडी दिया है। मनीष दुर्ग में आनलाइन सट्टा चलाता है। इसके अलावा वह अन्य युवकों से भी सट्टे का काम कराता है। इस पर पुलिस की टीम ने दुर्ग में दबिश देकर आरोपित मनीष को गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी पर चिरंजीव निषाद, अनिल कुमार निषाद, खोमलाल वर्मा को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के विरुद्ध 4 (ख) सत्ता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाही की गई।

फैजुल शाह थाना इंचार्ज तोरवा ने बताया कि मुख्य आरोपी मनीष सोनवानी से बैंक खातों की भी जानकारी दी गई। उसके एक बैग बैंक खाते में एक लाख पांच हजार रुपए जमा है। इस अकाउंट को सीज करने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र भेजा गया। इसके अलावा उसके अन्य अकाउंट की भी जानकारी जुटाई जा रही है। और गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही हैं।

बिलासपुर एसपी श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन पर एडिशनल एसपी बिलासपुर राजेंद्र कुमार जयसवाल और नगर कोतवाली एसपी बिलासपुर श्रीमती पूजा कुमार के सुपर विजन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी तोरवा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी हेड कांस्टेबल अशोक कश्यप, प्रमोद कसेर, महिला कांस्टेबल ईरफानी, कांस्टेबल मिथलेश सोनी, उदय पाटले, अनूप किंडो, कमलेश शर्मा, सुनिल सिंह, विवेक चंदेल और दीपक यादव सहित गठित टीमों द्वारा देवरीखुर्द बूटापारा सड़क किनारे स्थित मकान पहुंचकर कार्रवाई की गई।

इस दौरान पुलिस ने युगल साहू पिता शिव शंकर साहू उम्र 26 वर्ष साकिन जरहागांव बाजारपारा थाना जरहागांव जिला मुंगेली, चंदन साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन धरमपुरा मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला मुंगेली, हेमराज निषाद पिता अजय कुमार निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन अरसी थाना बोरी जिला दुर्ग, मनीष सोनवानी पिता नारायण सोनवानी मउ 23 वर्ष साकिन लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग, चिरंजीव निषाद पिता नंद कुमार निषाद उम्र 22 वर्ष साकिन दबलघोर थाना बेरला जिला बेमेतरा, अनिल कुमार निषाद पिता शिव कुमार निषाद उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम अरसी थाना बोरी जिला दुर्ग और खोम लाल वर्मा पिता दुर्योधन वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया गया हैं।