अब बिना मास्क वाहन चलाने वालों के घर पहुंचेगा चालान… CCTV से रखी जा रही नज़र

दुर्ग-भिलाई। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के सभी मार्ग में लॉकडाउन के नियमो का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ़ 6 अप्रैल से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्यवाही के दौरान कुछ ऐसे वाहन चालक होते है। जो पुलिस से बच कर किसी और रास्ते से निकल जाते है या पुलिस चेकिंग पॉइंट से आगे निकल कर मास्क नीचे कर देते है। ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

जिसमें यातायात पुलिस के द्वारा 30 अप्रैल को जिले में लगे सीसीटीवी कैमरे से बिना मास्क या मास्क नीचे कर वाहन चलाने वाले चालक के वाहन नम्बर के माध्यम से आरटीओ से वाहन मालिक/चालक का पता ज्ञात कर निवास स्थान पर नोटिस के माध्यम से चालान भेजा जायेगा और उचित दंडात्मक कार्यवाही किया जायेगा। पहले दिन ऐसे 12 चालकों के पते पर नोटिस भेजा गया है और यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

अपील- यातायात पुलिस दुर्ग शहर के आम नागरिकों से अपील करती है कि कोरोना महामारी को रोकने के प्रयास में लगे शासन-प्रशासन का सहयोग करे और  घर से बाहर न निकले, बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे तथा लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। तब हम सब मिलकर इस महामारी के संक्रमण को रोक सकते है।