अब ऑटो चालकों का भी किया जाएगा कोविड-19 टेस्ट.. कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को देखकर उठाया जा रहा कदम..

रायपुर. राजधानी रायपुर में अब ऑटो चालको का भी कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा. राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत जिला प्रशासन के साथ नगर निगम और महिला बाल विकास विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे करेगी.

जिला प्रशासन ने हेल्थ चार्ट तैयार की है. जिसके अनुसार ऑटो चालक, ट्रक ड्राइवर, सब्जी फल विक्रेता, क्लिनिक के कर्मी, दुकानदारों की रेंडम टेस्टिंग की जाएगी. 23 जून से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी.

ज्ञात हो कि रायपुर जिले में संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. जिसके कारण राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ रहा है. यह देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है. इसके तहत ऐसे लोगों की कोरोना टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है जिनमें संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है.