धमतरी जिले में नहीं मिला है कोई भी कोरोना पॉजिटिव.. मॉक ड्रिल का मामला आया था सामने.. कलेक्टर ने खुद सामने आकर बताई सच्चाई..

धमतरी. धमतरी जिले में जिस कोरोना पॉजिटिव संदिग्ध मिलने की खबर सामने आई थी उस मॉक ड्रिल का मामला बताया जा रहा है. जिले में किसी भी प्रकार का कोई भी संदिग्ध नहीं पाया क्या है ऐसा धमतरी जिले के कलेक्टर रजत बंसल का कहना है. जानकारी के अनुसार सिर्फ जिले के कलेक्टर और एसपी को ही इसकी असलियत मालूम थी.

दरअसल आपात काल मे सवास्थ्य महकमा और पुलिस द्वारा सभी तैयारी का जायजा लेने मॉक ड्रिल किया गया था. इसके बाद जिले में कोरोना के संदिग्ध होने की खबर फैल गई थी. कोरोना संदिग्ध की खबर मिलते ही शहर में दहशत का माहौल बन गया था. इसके बाद जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने स्वयं सामने आकर इस बात का खुलासा किया कि जिले में कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है.