कोरोना के चपेट में 400 से अधिक नक्सली… कल हुई थी 10 नक्सलियों की मौत… जंगलों में रहने वाले आदिवासी परिवारों पर भी मंडरा रहा कोरोना खतरा!..

बस्तर..कोरोना की चपेट में आने से 10 नक्सलियों की मौत होने की खबरे मिल रही है..जिनका कल अंतिम संस्कार भी नक्सलियों द्वारा किया गया है..दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने इस खबर की पुष्टि भी कर दी है..वही 400 से अधिक नक्सलियों के संक्रमित होने खबर है..

बता दे कि दण्डकारण्य के जंगलों में हमेशा आमद रफ्त करने वाले नक्सली कोरोना के चपेट में है..और कल ही कोरोना संक्रमित 10 नक्सलियों की कोरोना से मौत होने की खबरे मिली थी..लगभग 400 से अधिक नक्सली अब भी कोरोना की चपेट में है..

नक्सलियों ने 20 दिन पहले सुकमा और बीजापुर के जंगलों एक बड़ी मीटिंग की थी..जिसमे 500 से ज्यादा नक्सली शामिल हुए थे..

वही नक्सलियों के भारी तादाद में कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब जंगलों के बीच स्थित गाँवो में रहने वाले लगभग 2 लाख से अधिक आदिवासी परिवेश के ग्रामीणों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ते जा रहा है..