मरम्मत योग्य विद्यालय एवं छात्रावास की शीघ्र दें जानकारी : कलेक्टर

[highlight color=”orange”]जनदर्षन में प्राप्त आवेदनों का करें त्वरित निराकरण-कलेक्टर [/highlight]

[highlight color=”red”]अम्बिकापुर [/highlight]

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है कि जनदर्षन में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिष्चित करें। उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्षन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करते हुए संबंधित को सूचित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को आॅनलाईन एवं आॅफलाईन प्राप्त आवेदनों का सतत अवलोकन करते हुए अधिकतम दो माह की अवधि के भीतर निराकरण करने कहा है। उन्होंने कहा कि आवेदन में यदि कोई ऐसी मांग है, जिसे जिला स्तर पर पूरी नहीं की जा सकती तो संबंधित को अवगत करायें, किन्तु अनावष्यक कारणों से आवेदन को लंबित न रखें। इसी प्रकार जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण करने कहा गया है।
श्री भीम सिंह ने जिला षिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को मरम्मत हेतु अत्यंत आवष्यक भवनों का चिन्हांकन कर शीघ्र जानकारी देने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने बताया है कि विद्यालय, छात्रावास एवं आश्रमों को सुरक्षित भवनों में ही संचालित करें, विद्यार्थियों को किसी भी तरह की जोखिम न उठानी पड़े। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को छात्रावास एवं आश्रमों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है।