हाथियों ने कई किसानों की फसल रौंदी

  • प्रतापुर क्षेत्र मे हाथियो की दहशत

सूरजपुर(प्रतापपुर)

वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम सेमई में पिछले दो दिनो से हाथियों की दहशत से ग्रामीण घर के बाहर रह रहे है। क्षेत्र में अचानक पहुंचे 38 सदस्यीय हाथियों के दल ने कई किसानों की गन्ना, गेंहू सहित अरहर की फसल को चैपट कर दिया हैं। हाथियों का दल अभी पेंडारी के जंगल में डेरा जमाए हुये हैं।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम सेमई में दो दिन पहले ही 38 हाथियों का दल आ धमकने से ग्रामीणों के रातों की नींद हराम हो गई है। हाथियों की दहशत से ग्रामीण पूरे परिवार समेत घर से बाहर रात गुजार रहे है। सोमवार की रात हाथियों ने गांव में जमकर तबाही मचाई। यह सिलसिला मंगलवार के रात को भी जारी रहा। हाथियों ने गांव के किसान अमर सिंह, पुसाव राम, चंदनराम भगत, ज्ञान साय, नारायण, शिवनारायण, सोमारू, रामरतन, नान्हू, पवन कृष्णा लाल, धनुकधारी, सुरजन के गेहू व गन्ने की फसल को पूरी तरह चैपट करते हुये आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाई हैं। रात में ही ग्राम डोमहत में छोटे लाल जायसवाल के अरहर के फसल को हाथियों ने रौंद डाला। यही नहीं गांव के मोहम्मद हुसैन के खेत में लगे सिंचाई पाइप लाइन को तोड़ डाला। दो दिनों से हाथियों के आतंक से ग्रामीण डरे व सहमे हुये है।