अम्बिकापुर. पुलिस ने शहर के मैरिन ड्राइव तालाब में बने ‘माई Ambikapur’ ग्लो साइन बोर्ड तोड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने दो युवकों के ख़िलाफ़ लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा मैरिन ड्राइव तालाब में बने ‘माईं Ambikapur’ साइन को तोड़ दिया गया था. जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे एक युवक लात मारकर साइन बोर्ड को तोड़ता नज़र आ रहा है. इस दौरान युवक ने हाथ में पिस्टल भी रखा हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद अम्बिकापुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने संबंधित युवकों के ख़िलाफ़ कोतवाली पुलिस में शिकायत की. इसपर कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर साइन बोर्ड तोड़ने वाले युवकों की पहचान कर दो युवक के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज किया है.
#ये था मामला
मैरिन ड्राइव में ‘माई Ambikapur’ ग्लो साइन बोर्ड तोड़ने का वीडियो वायरल, पिस्टल पकड़कर लात मार रहा युवक