नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव नें ग्रामीण क्षेत्रो का किया दौरा

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अम्बिकापुर ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की तथा समस्याएं सुनी व उसके निदान हेतु अधिकारियों से बात कर समस्याओं के हल हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु आग्रह किया है।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने रनपुर, बांकीपुर, लब्जी, बकिरमा और थोर ग्राम का दौरा कर वहां चैपाल लगाकर आमजनों से मुलाकात की उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने रनपुरकला में पुल चैड़ीकरण, रनपुरकला पतरापारा स्कूल मैदान में स्टेज निर्माण, सी.सी.रोड निर्माण, पूर्व माध्यमिक शाला रनपुरकला में शिक्षकों की दो पद रिक्त है जिसे पूर्ण करने, ग्राम बकिरमा में करमी टिकरा गणेश पूजन स्थल के समीप नल जल योजना के तहत् सौर ऊर्जा पंप लगाने, पहाड़पारा प्राथमिक शाला हेतु नवीन भवन निर्माण की मांग, उप स्वास्थ्य केन्द्र बकिरमा में भवन मरम्मत एवं जल आपूर्ति व्यवस्था कराने, कृषि कार्य हेतु विद्युत पम्प कनेक्शन की मांग, बकिरमा पहाड़पारा प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष की मांग, बकिरमा हाई स्कूल के समीप स्थित शासकीय भूमि को स्कूल के नाम आरक्षित कराने, मध्यान्ह भोजन करने वाले बच्चों के लिये थाली, गिलास उपलब्ध कराने, इंदिरा आवास, हैण्डपम्प सहित सी.सी रोड की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। समस्त ग्रामों में पेयजल हेतु हैण्डपम्प की मांग काफी संख्या में प्राप्त हुई।

नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने जनसंपर्क के दौरान मिले समस्त आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर शिघ्र समस्याओं के निराकरण की मांग की है तथा कई विषयों को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने जन संपर्क कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष राजेश मलिक गुड्डू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, नुरूल अमीन सिद्दीकी, बंटी शर्मा, मुनेश्वर राजवाड़े सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।