अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस का एक और नया कारनामा सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी गांव की एक महिला के बालों को पकड़कर मारपीट करते हुए दिख रही है। बताया जा रहा है यह वीडियो लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तराजू का है। जहां बिना सूचना और नोटिस दिए जमीन नापने पहुंचे अधिकारियों का विरोध करने पर पुलिसकर्मी द्वारा उस महिला से मारपीट की गई।
छत्तीसगढ़ के #सरगुज़ा में लेडी कांस्टेबल की बर्बरता, बाल पकड़कर महिला की पिटाई@dmawasthi_IPS86 @IGSURGUJA pic.twitter.com/5qm9hM762t
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) February 3, 2021
बताया जा रहा है कि यह महिला तराजू गांव की सेटली दास है। जिसका कोई जमीन विवाद चल रहा था और इलाके के तहसीलदार और पटवारी बिना किसी नोटिस के जमीन नापने पहुंचे तब महिला ने इसका विरोध किया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा महिला पुलिस बुलाई गई और महिला पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को खेत में बालों से घसीट कर मारपीट की गई। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद महिला पर सरकारी कार्य में बाधा के साथ-साथ अन्य धाराएं लगाकर महिला को जेल भेज दिया गया।
“इस संबंध में एसडीओपी चंचल तिवारी ने बताया कि वीडियो क्लिप मिला है, इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”