छत्तीसगढ़ : महिला के घर से मिला हज़ारों रुपए का गांजा, बेचने की थी प्लानिंग

कोरिया : पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर थाना चिरमिरी में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं गांजा का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में 13 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एकता नगर गोदरीपारा चिरमिरी निवासी वर्षा बहरा अवैध रूप से मादक पदार्थ बिक्री करने के लिए अपने घर में रखी है। जिसकी सूचना पर गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही कर आरोपिया वर्षा बहरा उर्फ लिली पिता भास्कर बहरा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना परसोत्तम पुर जिला गंजाम उड़ीसा हाल मुकाम एकता नगर गोदरी पारा वार्ड नंबर 27 चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया के कब्जे से 900 ग्राम गांजा कीमती 10 हजार रुपए का जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 256/2021 धारा 20( बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार करना न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।