झुमका जल महोत्सव के आयोजन के बाद प्रशासनिक टीम ने की महोत्सव स्थल की सफाई, कलेक्टर ने उठाया कूड़ा-कचरा

कोरिया. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। गौरतलब है कि एक व दो फरवरी को द्वितीय झुमका जल महोत्सव का आयोजन किया गया था।

स्त्री रोग और निश्चेतना विशेषज्ञ 15 दिन के भीतर आएंगे, सरगुजा संभाग मेडिकल हब बनेगा; डॉक्टरों और स्टाफ की नहीं होगी कमी

wp 17077523662534040897580453513535

दो दिन हुए इस महोत्सव में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया। झुमका जल महोत्सव 2024 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रमदान का आयोजन आज सुबह 8ः00 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया।

भारतीय सेना में भर्ती: इच्छुक अभ्यर्थी 13 फरवरी से 22 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

wp 17077523661774078355825387689045

इस दौरान बोट क्लब एरिया, स्टेज एरिया, स्टेज के सामने, ग्रीन रूम एरिया, गार्डन एरिया, फ़ूड स्टाल एरिया, पार्किंग एरिया, बिहान मेला स्थल का साफ-सफाई किया गया। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं।

Rashan Card Renewal: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मात्र 3 दिन शेष, e-KYC की अंतिम तिथि 29 फरवरी.!

Chhattisgarh: राज्यस्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सोमेश सिंह लामा बने स्टेट चैम्पियन

Mainpat Mahotsav 2024: बॉलीवुड, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी कलाकारों की मौजूदगी से भव्य बनेगा मैनपाट महोत्सव, जानिए कौन-कौन कलाकार देंगे प्रस्तुति!