मेले की अव्यवस्था ने खोली पुलिस व्यवस्था की पोल, बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका..

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

चिरमिरी जगन्नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर लगने वाले विशाल मेले में पुलिस की मुस्तैद व्यवस्था का पोल खुलतू दिख रही है। तीतर बितर खड़े वाहने और उस पर सड़क में जाम यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने वाला एक भी जवान  मौके पर मौजूद नही है । जिस कारण से सड़क मार्ग वाधित हो रहा है और तो और टैक्सी चालकों द्वारा सड़क में ही वाहन खड़ा कर सवारी बैठाया जा रहा है जिससे मेले देखने वाले आम नागरिकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात रहे कि तीन दिन चलने वाले इस विशाल मेले में पुलिस की चैकस व्यवस्था देखने को मिलती रही है। चुकि श्री श्री जगन्नाथ मंदिर पोड़ी स्थित सड़क मार्ग से निकटतम दूरी में स्थित है और मेले का पूरा भीड़ सड़क के मध्य में रहता है और इसी सड़क में रोजमर्रा की गुजरने वाली वाहने भी अपने नियत समय से पार होती है जिस कारण पुलिस की मौजूदगी में जरा सी भी ढ़ीलापन यातायात प्रभावित करने के लिए पर्याप्त है। मेले के पहले दिन मौसम की खराबी के कारण यातायात पर ज्यादा दबाव नही पड़ा लेकिन जैसे ही आज मौसम ने थोड़ी राहत दी है वैसे ही लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है। सड़क के मध्य में मेला देखने वालों का जत्था भारी संख्या में मौजूद है और उसी सड़क पर अनयंत्र खड़ी वाहने दुर्घटना को भी न्यौता दे रही है। बीते वर्ष में कई एैसी घटनाये घटित हुई है जिसकी पुनरावुत्ति होना निश्चित है पर पूर्व में पुलिस की चैकस व्यवस्था ने घटनाओं पर अकुश लगाने का कार्य किया था लेकिन इस बार पुलिस प्रशासन की ढ़िलाई साफ दिख रही है जो कही ना कही बड़ी घटना को निमंत्रण दे रही है। पुलिस की व्यवस्था खमियों के कारण ना सिर्फ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैै बल्कि नियत राशि में मंदिर समिति के द्वारा किये अनुबंध के तहत टैक्सी और मोटर सायकिल स्टैण्ड टेकेदार को भी झेलना पड़ रहा है सड़क में तितर वितर खड़ी वाहने टैक्सी स्टैण्ड में नही खड़ किया जा रहा है। जिससे टेकेदार को भी घाटा होना का डर सता रहा है। तीन दिन के इस मेले में यदि किसी प्रकार की घटना ने बड़ा रूप लिया तो सीधे तौर पर पुलिस की व्यवस्था का पोल खुलना तय है।