चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट
महावीर जयंती के अवसर पर हल्दीबाड़ी में जैन समाज के लोगो नें सुबह 05 बजे प्रभात फेरी निकाली तथा हल्दीबाड़ी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में महावीर जी की पूजा अर्चना की । दोपहर 12 बजे से मंदिर मे विधान प्रारंभ हुआ जो लगभग 2 बजे तक चला । इसके साथ ही सुबह 10 बजे से जैन समाज के लोगो ने मंदिर के सामने खीर व पूड़ी का वितरण किया जो सायं 5 बजे तक चलता रहा ।
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए जैन समाक के युवा व्यवसायी आशीष जैन ने बताया कि जैन समाज के द्वारा महावीर जी की जयंती को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है क्योंकि महावीर जी तीनो लोको के स्वामी है । इस दिन जैन समाज के लोग महावीर जी के विचारो जियो और जीने दो, प्राणी मात्र पर दया का भाव रखो को समाज में फैलाने का काम करते है तथा कामना करते है कि विश्व शासक अहिंसामयी जैन धर्म की प्रभावना पूरे विश्व में प्रेम और भाईचारे के रूप में फैले ।