सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक करीब ५ लाख किसानो को देगा एटीएमकार्ड..

कोरबा से इरफान खान की रिपोर्ट

अब किसानो को अपने पैसे पाने बैंको के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि वो अपने पैसे एनी टाइम मनी यानि एटीएम से पा सकेंगे जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बिलासपुर द्वारा अपने बैंक से जुड़े करीब ५ लाख किसानो को एटीएमकार्ड देने कि योजना तैयार कि गई है ताकि इससे किसानो कि परेशानी कम हो सके इसके लिए एसबीआई और सेन्ट्रल बैंक से सम्बद्धता स्थापित करने कि तैयारी चल रही है,,,, बैंक के इस प्रयाश का किसान भी स्वागत कर रहे है और इसे राहत कि बात बता रहे है !

प्रदेश में किसानो कि परेशानी से हर कोई वाकिफ है फिर चाहे वो खेती करने कि बात हो, धान बेंचने कि या फिर धान बेंचने के बाद अपने पैसे पाने कि हर बार किसानो को समस्या से दो चार होना पड़ता है किसानो को सबसे बड़ी समस्या का सामना तब करना पड़ता है जब उसे पैसो के चेक पाने या फिर उसे कैश कराने के लिए भारी मसक्कत करनी पड़ती है ऐसे में कई बार उसे बिना पैसे लिए ही वापस जाना पड़ता है मगर अब किसान जब चाहे तब अपना पैसा पा सकेंगे दरअसल जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बिलासपुर के द्वारा अब किसानो को एटीएम कार्ड देने कि योजना बनाई गई है इस योजना के तहत बैंक के अंतर्गत आने वाले ५ जिलो के करीब ५ लाख किसानो को इसका लाभ मिलसकेगा,,,, !

 

बैंक ने इस योजना पर काम शुरू भी कर दिया है और इसके लिए सेन्ट्रल और स्टेट बैंक से नाबार्ड के जरिये सम्बद्धता कि जा रही है और बैंक को उम्मीद है कि वो आने वाले कुछ ही दिनों में इसका लाभ किसानो को दे सकेगा इधर किसान भी बैंक कि इस पहल को राहत वाली पहल बता रहे है उनके अनुशार पहले उन्हें अपने ही पैसे पाने कई परेशानियो का सामना करना पड़ता था मगर अब उनके हाथो में एटीएम कार्ड होने से वो कभी भी अपने पैसे पा सकेंगे !

 

 

बहरहाल बैंक द्वारा बनाई गई योजना बेहतर कही जा सकती है जिससे अन्न दाताओ को लाभ मिलसकेगा मगर जरुरत है इसके सफल संचालन कि ताकि इसका लाभ असल में किसानो को मिल सकेगा और ये महज दिखावा न रह जाए !

देवेन्द्र पाण्डेय      (अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बिलासपुर)
अब किसानो को एटीम देने कि योजना बनाई गई है, इससे करीब ५ लाख किसानो को लाभ मिलेगा !
                                                                             सुरेश सिंह कँवर (किसान)
                                                                                 डिटेल : पहले भारी परेशानी झेलते थे अब राहत मिलेगा !

 

कोमल सिंह राठिया( किसान )
कई दिन भटकना पड़ता था, अब बेहतर लाभ मिल सकेगा !