NTPC ने पहले छः महीने में कमाया 5,863.23 करोड़ का लाभ.. टैक्स जमा करने के बाद 16.97 फ़ीसदी लाभ में हुई बढ़ोतरी!

कोरबा. देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) ने पहले छः महीने का में टैक्स भरने के बाद 5865.23 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है. यानी टैक्स जमा करने के बाद लाभ में 16.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

NTPC का चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 बीते 30 सितंबर को खत्म हुआ.. इसके साथ ही छमाही रिकॉर्ड जारी कर दिया गया है. कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में लाभ का आंकड़ा 5014.16 करोड़ रुपये पर था.. जबकि चालू वित्तीय वर्ष में टैक्स भरने से पहले लाभ का आंकड़ा 6660.11 करोड़ रुपये रहा.. यानी 30 सितंबर को खत्म हुए चालू वित्तीय वर्ष की छमाही में कंपनी ने 48177.04 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की.. वर्ष 2018-19 में इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 45325.94 करोड़ रुपये थी..यानी इस बार कुल आय में 6.29 फीसदी की वृद्धि हुई है.