जनदर्शन, डॉ. रमन सिंह : दिवंगत किसान के परिवार को एक लाख रूपए की मदद

????????????????????????????????????

रायपुर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में बेरोजगार आयुर्वेद चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री से जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूहों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडलों और आम नागरिकों ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री से बालोद जिले के विधायक श्री भैयालाल साहू ने भी मुलाकात की। श्री साहू के साथ ग्राम बालोद गहन (तहसील गुरूर) के दिवंगत किसान श्री चरण सिंह नेताम के दो बेटे हेमन्त नेताम और मनोज नेताम भी आए थे। विधायक श्री साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री चरण सिंह नेताम के निधन के बाद इस कृषक परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट आ गया है। 4802 2ff

मुख्यमंत्री ने श्री साहू ने अनुशंसा पर स्वर्गीय श्री नेताम के परिवार को एक लाख रूपए की सहायता राशि तुरन्त मंजूर कर दी। जनदर्शन में आयुर्वेद चिकित्सकों के संगठन जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेद (जुडा) के प्रतिनिधि मंडल ने अपने अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर कुर्रे के नेतृत्व में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कर बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के 496 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया छह वर्षो से लंबित है। प्रक्रिया शुरू होने पर प्रदेश के लगभग ढाई हजार पंजीकृत आयुर्वेद चिकित्सों को आवेदन करने का अवसर मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने उनका ज्ञापन निराकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर के पास भिजवाया। प्रशिक्षित स्टाफ नर्सों के प्रतिनिधि मंडल ने सुश्री दीपा चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को लगभग डेढ़ सौ नर्सों के हस्ताक्षर से ज्ञापन सौंपा । उन्होंने प्रशिक्षित नर्सों की भर्ती के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। जनपद पंचायत सरायपाली (जिला महासमुंद) की सदस्य श्रीमती दीपाली सरवंश ने मुख्यमंत्री को बताया कि सरायपाली के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवेदकों को ऋण मिलने में काफी कठिनाई हो रही है। डॉ. सिंह ने उनका ज्ञापन परीक्षण और निराकरण के लिए महासमुंद के कलेक्टर को भिजवाया। जनदर्शन ने मुख्यमंत्री से कोण्डागाँव जिले के ग्राम मांझी बोरण्ड (तोयापारा) के सरंपच के आग्रह पर वहां आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रदान कर दी।