डेंगू की चपेट में जशपुर.. स्वास्थ्य विभाग पर लग रहे ये आरोप

जशपुर. जिले के पत्थलगांव इलाके में इन दिनों डेंगू ने आमद दे दी है. जहाँ डेंगू के 8 मरीज पाये गए हैं. और इसी बीच स्वास्थ्य अमला सवालों के घेरें आ गया है. मरीज आरोप लगा रहे हैं कि पत्थलगांव के अस्प्ताल में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिससे मरीज मजबूर होकर निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार एक महीने के अंदर पत्थलगांव के अस्पताल में 8 ड़ेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं. जिनका उपचार पहले पत्थलगांव अस्पताल में किया गया. जिसके बाद सभी को जशपुर रेफर कर दिया गया. वहीं यहाँ प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरा इलाका ड़ेंगू की चपेट में आ गया है.

Whatsapp Group
telegram group