अवैध रूप से रेत घाट और जनप्रतिनिधियों से मारपीट के मामले में गृहमंत्री ने एसपी को शीघ्र कार्यवाही के दिए निर्देश.. 07 की हो चुकी गिरफ्तारी, 08 फ़रार

रायपुर. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अवैध रेत घाट संचालकों द्वारा धमतरी के जनप्रतिनिधियों से मारपीट करने के मामले में धमतरी पुलिस अधीक्षक बीएस राज भानु से फोन पर चर्चा कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मामला संज्ञान में आते ही एसपी को फोन पर आरोपियों को पकड़ने की लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद 15 में से सात आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, शेष आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्री ने एसपी को निर्देशित किया है.

मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शांतिप्रिय वातावरण को किसी अन्य प्रदेश से आए लोगों द्वारा दूषित करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में शांति और व्यवस्था कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू है.. और इसे भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से पेश आएगा.

गृह मंत्री ने प्रदेश सभी पुलिस अधीक्षकों को छत्तीसगढ़ में रेत सहित अन्य सभी तरह से माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने रेत खादानों में संलग्न लोगों का चरित्र सत्यापन करने के भी निर्देश दिए हैं.