अब लिफ्ट लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर नगर के सदर रोड निवासी एक महिला से रायपुर के किंग्सवे एलीवेटर प्राईवेट लिमिटेड के संचालक द्वारा लिफ्ट लगाने के नाम पर दो लाख रूपए की ठगी की गई है। आरोपी नें लिफ्ट लगाने के लिए रुपए नगद ले लिए लेकिन फिर अपना मोबाईल बंद कर दिया।  इधर महिला की शिकायत पर अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाले युवक को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सदर रोड निवासी श्रीमती मंजू गोस्वामी पति गीता गोस्वामी जो गत 13 मार्च 2013 को रायपुर के अजीत कुमार झा जो किंग्सवे एलीवेटर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक हैं, उससे अपने मकान में लिफ्ट लगवाने के 4 लाख 60 हजार रूपये के अनुबंध किया था। महिला द्वारा लिफ्ट लगवाने के लिये उसे एक लाख रूपये एडवांस दिये थे। चार महीना बाद महिला ने प्रक्रिया शुरू कराने व सामान गिरवाने के लिये एक लाख रूपये और उसके एकाउंट में डाला। दो लाख रूपये देने के बाद युवक कुछ दिनों तक महिला को घुमाते रहा और अपना मोबाईल बंद कर दिया, जिसके कारण कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। महिला द्वारा उक्त पूरे घटनाक्रम की शिकायत कोतवाली थाने में की गई थी। शिकायत पर पुलिस ने लगभग दो साल बाद उक्त युवक को रायपुर से गिरफ्तार कर अम्बिकापुर ले आई है और उसके विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।