जशपुर. सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में मंगलवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद. जशपुर हाई अलर्ट मोड पर है. दरअसल, राजनांदगांव से आए कुछ मजदूर जशपुर के चार राहत शिविरों में हैं.
गौरतलब है कि सूरजपुर के जजावल राहत शिविर में पाया गया. पहला कोरोना पॉजिटिव राजनांदगांव से ही लौट रहा था. जिसे लॉकडाउन के दौरान राज्यों की सीमा सील होने की वजह से जजावल राहत शिविर में रखा गया था.
वहीं जशपुर के राहत शिविरों में ठहरे मजदूरों का लिंक मिलने के बाद. जशपुर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने राजनांदगांव से जशपुर आए. 144 मजदूरों की ब्लड सैंपलिंग शुरू कर दी है.
राजनांदगांव से लौटे सभी मजदूरों को आरा, महादेवडाँड़, लुड़ेग में रखा गया है. साथ ही मजदूरों के संपर्क में आए सभी लोगों का टेस्ट किया जाएगा.