स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 24 मई का मीडिया बुलेटिन.. जानें देश प्रदेश की कोरोना संबंधित नवीनतम आंकड़े एवं जानकारी..

रायपुर. स्वास्थ्य विभाग ने 24 मई का मीडिया बुलेटिन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार विश्व में अब्र तक कुल 51,03,006 व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और अभी तक कुल 3,33,401 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 33 राज्य प्रभावित हैं. जिनमे कुल 131868 प्रकरणो की पुष्टि ही चुकी है और कुल 3367 व्यक्तियो की मृत्यु हो चुकीं है. छत्तीसगढ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 52873 सभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है. अभी तक के 49996 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है तथा 2631 की जांच जाऱी है. आई आर एल. रायपुर मॅ अब तक कूल 3360 सेंपल की गई है.

आज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से कोरिया जिला के 1 और कॉविड अस्पताल बिलासपुर से जांजगीर चांपा जिले के 02 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में आज 35 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमे जिला बिलासपुर से 19, जिला बलरामपुर से 05. जिला कवर्धा से 03, जिला बलौदा बाजार से 02, जिला कोरिया से 02. जिला बेमेतरा से 01, जिला गरियाबद से 01, जिला सरगुजा से 01 एवं जिला रायगढ से 01 मरीज है. जिनकी भर्ती की भर्ती प्रक्रिया जारी है. राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 184 सक्रिय मरीज है जिसमे एम्स रायपुर ने 48 मरीज माना में 35 मरीज, बिलासपुर ने 24 मरीज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 11 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 10 एवं मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 21 मरीज भर्ती हैं.

राज्य में जिला कबीरधाम ने 06, राजनादगाव में 04, बालोद में 11, दुर्ग में 01, गरियाबंद ने 04, रायपुर ने 01, बलोदाबाजार में 09, बीलासपुर में 09, मुंगेली में 02. कोरबा में 05, जांजगीर में 06,रायगढ मे 03, कोरिया ने 04 सूरजपुर मे 03, सरगुजा मे 01, कांकेर में 05, बलरामपुर में 01, जशपुर में 01 एवं बेमेतरा मे 01 कटेनमेन्ट जोन बनाकर घर-घर भ्रमण कर जांच अभियान चलाया जा रहा है. वर्तमान में 45097 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेटीन में है. प्रदेश में कुल 18751 क्वेयरंटाइन सेटर है. जिनकी कुल क्षमता 686579 है जिनमें वर्तमान में कुल 159861 लोग रखे गए हैं. वहीं आज अन्य राज्यों से ट्रेन में कुल 4468 श्रमिकों की छत्सीसगढ वापसी हुई है.

img 20200524 202334488874923903347385