Breaking : रेल टिकटों की कालाबाज़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश… मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाइजर समेत 7 गिरफ़्तार.. 2 फ़रार

रायपुर। 7 दिसंबर को सीआईबी मुख्यालय के उप निरीक्षक आर.के.सिंह, आरक्षक राजू सिंह, आरक्षक उपदेश कुमार एवं सीआईबी रायपुर के सहायक उप निरीक्षक एल के यादव, प्रधान आरक्षक पी.के दूबे एवं प्रधान आरक्षक डी.के.पांडे के साथ समय 10.30 बजे से आरक्षण केन्द्र रायपुर मे रेल टिकटो कि कालाबजारी रोकने के लिए रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गुप्त निगरानी में थे। इसी समय करीबन 11.05 बजे के आस-पास 7 व्यक्तियों को पकडा गया। जिन्होंने नाम व पता पूछने पर अपना नाम व पता क्रमश :

1.सुशील पटेल, पिता-रामबोहर पटेल, उम्र-35 साल, निवासी-सी-15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एश्वर्या किंगडम के नजदीक, कचना रायपुर, थाना-विधान सभा, जिला-रायपुर (छ.ग.)

2.मोहम्मद षिवू, पिता-मोहम्मद हकीम, उम-35 साल, निवासी-नवीन स्कूल के सामने, थाना-गुढियारा रायपुर,

3.दीपक नागदेव, पिता-नारायण दास नागदेव, उम्र-46 साल. निवासी-गंजपारा, नेमिचंद गली, थाना-गंज, जिला-रायपुर (छ.ग.)

4.संजीव पांडे, पिता-गोरीशंकर पांडे, उम्र- 37 साल, निवासी-नहरपारा, स्टेषन रोड, थाना-गज, जिला-रायपुर

5. नसीम खान, पिता-युनुस खान, उम्र-46 साल, निवासी-गुढ़ियारी, शुक्वारी, थाना-गुढ़ियारी कुदरापारा रायपुर

6.पुरूषोत्तम बंदे, पिता-स्व. छन्नु बंदे, उम्र- 40 साल, निवासी-कुगरी तालाब, पावर हाउस रोड गुढ़ियारी, थाना-गुढियारी, जिला-रायपुर (छ.ग.)

7.सुदीप्तो हाजरा, मुख्य रिजर्वेशन सुपरवाईजर रायपुर, निवासी-मकान नं. B-102, कर्षण हेरिटेज, थाना-मोवा, जिला-रायपुर (छ.ग.) बताया।

वहीं मामले में आरोपी 1. छन्नु लाल सेन संचालक-फास्ट लाईन गुरुद्वारे के पीछे होटल सहाय 2. अमित कुमार, जनता कॉलोनी गुढ़ियारी फ़रार है।

जप्त संपत्ति

1.रेलवे टिकट पी.एन.आर. नं.-674-455970 Ex-Howrah -CSTM

2.रेलवे टिकट पी.एन.आर. नं. – 634-4559870 Ex-Kharagpur -Secunderabad

3.Hta Vivo V-9 youth with Sim-Idea 7089058255

4.Hta Vivo V-11 Pro with Sim-Jio-8839854998

5.कैश-360/-रूपये।

आरोपियों से पूछताछ में उजागर हुआ कि रेल आरक्षण केन्द्र रायपुर में रेल टिकटों की कालाबाजारी में एक गैंग सक्रिय है, जिसमें उपरोक्त 09 आरोपीगण शमिल है, जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद शिबू जो छन्नु लाल सेन के साथ मिलकर लोगों को ई-टिकट उपलब्ध कराता है, ई-टिकट न मिलने की दशा में सुशील पटेल के साथ मिलकर जरूरत मंदों को कमीशन लेकर आरक्षण केन्द्र रायपुर के मुख्य रिजर्वेशन पर्यवेक्षक प्रदीप्तो हाजरा के सांठ-गांठ से अपने सहयोगियों दीपक नागदेव, संजीव पांडे, नसीम खान, पुरूषोत्तम बंदे, को रेल आरक्षण टिकट काउंटर में खड़ा कर रेल टिकट कटवाता है और ग्राहकों को कमीशन लेकर उपलब्ध कराता है।