सिम बंद होने का झांसा देकर लाखों की ठगी… क्लर्क के खाते से 2 लाख 40 हज़ार पार..

रायपुर। राजधानी में शातिर ठगों ने एक क्लर्क को अपना निशाना बनाया और क्लर्क के खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर आजाद चौक थाने में ठगी का अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे विश्व विद्यालय की क्लर्क नीति ताम्रकार को ठगों ने सिम ब्लॉक होने का झांसा देकर KYC अपडेट और एनी डेस्क एप डाऊनलोड करवाने के बाद उनके खाते से रकम गायब कर दिया।

क्लर्क के मुताबिक उनके खाते से ठगों ने 2 लाख 40 हजार रुपये पार किया। फिलहाल पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। विवेचना जारी है।