बारिश ने दस्तक दी और सर्प दंश से एक ही दिन में चार मौत

अम्बिकापुर अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में सर्प दंश से एक ही दिन में चार लोगो की मौत हुई है.. अस्पताल में सर्प दंश के इलाज के लिए दो मरीज बलरामपुर जिले से और दो मरीज सीतापुर क्षेत्र से आये थे लेकिन इलाज के दौरान चारो की मौत हो गई.. वही मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है की इलाज में लापरवाही करने के कारण मौत हुई है..

दरअसल सुबह सुबह जब मरीज को गंभीर स्थित में लाया गया था तब कोई भी चिकित्सक उन्हें देखने नहीं आया लिहाजा लापरवाही के कारण मरीजो की मौत हो गई… गौरतलब है की इन मौतों में से अधिकाँश मौत मरीज को झाड फूंक की वजह से अस्पताल लाने में देर करने से हुई है.. वही सरगुजा में सर्पों की अधिकता के कारण बरसात के मौसम में सर्प दंश से मौत की वारदात हर वर्ष बढ़ जाती है.. और इस क्षेत्र में अधिकतर लोग जमीन में ही सोते है और सर्प दंश के शिकार हो जाते है..