प्रदेश के पूर्व वन मंत्री का हुआ निधन…अविभाजित मध्य प्रदेश के दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में भी थे मंत्री पद पर..

रायपुर. छतीसगढ़ के बेमेतरा के कद्दावर सतनामी समाज के नेता एवम पूर्व वन मंत्री डीपी धृतलहरे का रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. अंतिम संस्कार जिले के गृह ग्राम चक्रवाय में शाम 05 बजे होगा.

धृतलहरे अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राजस्व व विमानन मंत्री का दायित्व निभाने के साथ छतीसगढ़ राज्य गठन के समय जोगी मंत्रिमंडल में बतौर निर्दलीय विधायक वन मंत्री थे. इतना ही नहीं 2003 के पूर्व धृतलहरे की लोकप्रियता नवागढ़ विधानसभा में कुछ इस तरह थी कि वे पार्टी से बगावत कर 2 बार निर्दलीय चुनाव लड़े व जीत हासिल की.

अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा के किये चर्चित धृतलहरे ने स्वाभिमान मंच भाजपा व जोगी कांग्रेस के लिए भी खुलकर कार्य किये 2018 के चुनाव में वे राजनीति को अलविदा कह गए. जिसके बाद से वे बीमार चल रहे थे वर्तमान में उनकी पुत्री शशिप्रभा गायकवाड़ महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम जिला पंचायत सदस्य है.