Breaking : आज दोपहर 1:40 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेगी वैक्सीन की पहली खेप

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का इंतजार ख़त्म होने वाला है. बहुत जल्द प्रदेश वासियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. बुधवार की दोपहर 1:40 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोरोना कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.

वैक्सीन की कितनी डोज होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसके साथ ही पहले चरण का वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा. पहले चरण में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 67 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, पहले चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश भर में 1349 बूथ बनाए गए हैं. पहले दिन 99 बूथों पर टीकाकरण शुरू होगा. एक बूथ पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की गई है. जिनका कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्हीं को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.

IMG 20210113 WA0003