अम्बिकापुर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन दिए गए महिलाओं को ब्याज व लॉकडाउन के समय की क़िस्त देने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसको लेकर आज अम्बिकापुर महामाया पारा की महिलाओं ने उक्त कंपनी के ख़िलाफ़ कलेक्टर से शिकायत की। और लॉकडाउन के समय की क़िस्त व ब्याज माफ़ कराए जाने की मांग की है।
माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के खिलाफ शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे महिलाओं ने बताया की उक्त कंपनी द्वारा अम्बिकापुर शहर के महामाया पारा में कैम्प लगाकर एवं 8-10 महिलाओं का समूह बनाकर समूह के नाम पर 20 से 40 हजार रूपये तक प्रत्येक समूह को दिया गया है। समूह के महिलाओं द्वारा समय-समय पर उक्त राशि का किस्त जमा किया जा रहा था, किन्तु लाक डाऊन होने पर उक्त समय का पैसा समूह के द्वारा नहीं पटाया जा सका, शासन का भी निर्देश था कि लाक डाऊन के समय का न तो ब्याज देना है और न ही कोई किस्त जमा करना है।
लेकिन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के द्वारा लाकडाऊन के समय छूट किया गया किस्त एवं किस्त का पूरा ब्याज लगभग 8 से 10 हजार रूपये मांगा जा रहा है, और कहीं से भी लाकर दो कहकर धमकाया जा रहा है।