अम्बिकापुर : निगरानी दलों द्वारा 186 प्रकरणों में 44 हजार 300 रुपये की चालानी कार्यवाही

अम्बिकापुर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रख कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न वार्डों के लिए गठित निगरानी दलों द्वारा प्रतिदिन चालानी कार्यवाही की जा रही है।

जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनमोल टोप्पो ने बताया है कि प्रतिबंध के आठवें दिन 186 प्रकरणों में 44 हजार 300 रुपये का चलानी कार्यवाही की गई। दल क्रमांक 1 द्वारा 22 प्रकरणों में 2 हजार 600 रुपए, दल क्रमांक 2 द्वारा 12 प्रकरणो में 3 हजार 900 रुपए, दल क्रमांक 3 द्वारा 49 प्रकरणों में 9 हजार 300 रुपए, दल क्रमांक 4 द्वारा 4 प्रकरणों में एक हजार रुपये, दल क्रमांक 5 द्वारा  6 प्रकरणो में 1 हजार रुपये, दल क्रमांक 6 द्वारा 11 प्रकरणों में 1 हजार 300, दल क्रमांक 7 द्वारा 33 प्रकरणों में 8 हजार 500 रुपये, दल क्रमांक 8 द्वारा 5 प्रकरणों मे 500 रुपये 8 दल क्रमांक 9 द्वारा 38 प्रकरणों में 10 हजार 500 तथा दल क्रमांक 10 द्वारा 6 प्रकरणो में 4 हजार 900 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मास्क नही पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने, बिना कारण घूमने तथा अवैध दुकान खोलने के प्रकरण शामिल है।