प्रदेश के इस यूनिवर्सिटी में नहीं होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं.. प्रोजेक्ट और मिड टर्म एग्जाम के आधार पर तैयार किया जाएगा रिजल्ट..

रायपुर. प्रदेश के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी और एलएलएम के फाइनल ईयर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. छात्रों के प्रोजेक्ट और मिड टर्म एग्जाम के मार्क्स के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनाया जाएगा. काेराेना संकट के चलते संस्थान लगभग तीन महीने से बंद है. स्टूडेंट्स के करियर काे ध्यान में रखते हुए पहली बार संस्थान ने लिखित परीक्षा लेने के बजाय इस पैटर्न से रिजल्ट बनाने का निर्णय लिया है.

स्टूडेंट्स काे काेराेना की वजह से कानून और समाज में आने वाले बदलावाें से जुड़े विषयाें पर प्राेजेक्ट बनाने का मिला भी मौका मिल रहा है. सभी स्टूडेंट्स को 20 जून तक प्रोजेक्ट जमा करना होगा. जिसके आधार पर जुलाई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी कर दिया जाएगा. बाकी सेमेस्टर का एग्जाम कब हाेगा, हाेगा या नहीं, इसका फैसला जुलाई लास्ट वीक तक यूजीसी की गाइडलाइंस के आधार पर किया जाएगा.