HNLU में कोरोना वायरस के डर से हड़कंप.. 18 मार्च तक LLB-LLM की सभी कक्षाएं रद्द!

रायपुर। कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया पर देखा जा रहा है। कोरोना के भय से जहां एक ओर शेयर मार्केट टूट रहा है, तो वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े आयोजन रद्द किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं एडवाइजरी जारी कर रोक और बचाव के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

इन तमाम बातों के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। कोरोना वायरस के भय से एचएनएलयू यानी कि हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को 18 मार्च तक शटडाउन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 18 मार्च तक एलएलबी-एलएलएम सहित सभी कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.

विश्विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 900 छात्रों को जबरन अवकाश दे दिया गया है। सभी को 12 मार्च की शाम 6 बजे तक कैंपस खाली करने के लिए कहा गया है। छात्रों को कैंपस छोड़ने के लिए विवि प्रबंधन द्वारा दिनभर बस की सुविधा देने का ऐलान किया गया है।

मगर सबसे बड़ी और हैरानी की बात यह कि छत्तीसगढ़ या पूरे देश में संभवत: यह पहला मामला होगा जहां कोरोना वायरस के भय से पूरे विश्वविद्यालय को शटडॉउन कर दिया गया होगा। अपने नोटिस में विश्वविद्यालय ने जानकारी दी है कि ताजा स्थिति को लेकर 16 मार्च को अगली बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति की दिशा-दशा तय की जाएगी।

img 20200312 1346514191965073481308087
img 20200312 1346408461026262961282464