अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने छठघाट पहुँचे व्रती. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर निर्जला व्रत रखते हुये छठ पूजा करने वाले व्रती छठघाट पहुँचे और स्नान ध्यान कर अस्तग सूर्यदेव को अर्घ्य दिया इस अवसर पर छठघाट में श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ थी.

ग़ौरतलब है कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाजारडाँड़ स्थित सार्वजनिक तालाब के घाट पर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया है. इस पूजा को लेकर एसडीएम दीपिका नेताम के दिशानिर्देश एवं सीएमओ एसके तिवारी के देखरेख में पूरे घाट की साफ सफाई कराई गई है तथा पूरे घाट को टेंट पंडाल एवं रोशनी से सजाया गया है और व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद की गई है. ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. छठपूजा को लेकर व्रतियों में भी काफी उत्साह है जिसकी वजह से पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्रतियों की संख्या काफी बड़ी हुई है. जिसको देखते हुये छठघाट में सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये है.