स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ नेत्र सहायक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप… कई लोग के संपर्क आए थे

अनिल उपाध्याय, सीतापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र सहायक के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगो मे हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नेत्र सहायक इससे पूर्व कइयों के संपर्क में आ चुका है। जिसको लेकर लोग काफी डरे सहमे हुये है।       

विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा में नेत्र सहायक के पद पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जब ये ड्यूटी पर थे तभी इनकी तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद वो अपने घर आ गये थे। इसी बीच हमेशा की तरह दो दिनों के लिये इनकी ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में लगाया गया था। जहाँ सोमवार को ये अपनी ड्यूटी करने पहुँचे थे। इसी दौरान अपने आपको असहज महसूस करने की वजह से इन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोरोना टेस्ट कराया। जहाँ एंटीजेन टेस्ट में इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद इन्हें उपचार हेतु कोविड 19 हॉस्पिटल भेज दिया गया।

इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि कोरोना संक्रमित नेत्र सहायक का घर को कोंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा को पूरी तरह सेनेटाइज करा इनके संपर्क में आने वालों का कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।